x

गांवों में भी शुरू होगी 5G टेस्टिंग, MTNL जल्द शुरू कर सकती है ट्रायल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) की कोशिश है कि नई 5G टेक्नोलॉजी केवल शहरों तक सीमित ना रह जाए और ग्रामीण भारत इससे अछूता ना रह जाए। DoT जल्द टेलिकॉम कंपनियों से गांवों में भी 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए कह सकती है और MTNL भी ट्रायल्स शुरू कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि शहरों के अलावा गांवों में भी 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की जाएगी।