इन Google Pixel Smartphones के लिए 5G अपेडट जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: telecom talk
अब Google Pixel यूजर्स भी एयरटेल और जियो के नेटवर्क पर 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, Google Pixel 6a, Pixel 7 और Pixel 7 Pro के लिए 5G अपडेट जारी हो गया है। नए अपडेट में कई सिक्योरिटी फीचर्स और फोटो एडिटिंग टूल मिलेंगे। Pixel 6a में 5G के 19 बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा। Pixel 7 और Pixel 7 Pro के साथ 5G के 22 बैंड्स दिए गए हैं।