7 साल का बच्चा यूट्यूब के जरिये बना करोड़पति
Shortpedia
Content Team
7 साल के बच्चे ने YouTube के जरिए अपनी कमाई करोड़ों में कर ली है. इस बच्चे का नाम रेयान है. रेयान के मां-बाप ने लगभग 3 साल पहले Ryaan Toys Review के नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिसमें वह खिलौने और चॉकलेट्स का रिव्यू देते हैं. और आज रियान के इस चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. रियान की मां जो केमिस्ट्री की टीचर थी वह अब अपनी नौकरी छोड़कर इस चैनल को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.