7 साल की बच्ची यूट्यूब से हर महीने कमाती है 1 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the sun
मात्र 7 साल की उम्र में अपनी स्किल से यूट्यूब से Anastasia Radzinskaya एक महीने में 1 करोड़ 21 लाख रूपये कमाती है। रूस की रहने वाली Anastasia Radzinskaya की बच्ची की कुल संपत्ति एक अरब से ज्यादा है। बच्ची छुट्टियों के वीडियो और व्लॉगिंग के वीडियो यूट्यूब चैनल पर शेयर करती है और इससे इसकी कमाई होती है। बच्ची के यूट्यूब चैनल को 250 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
