US के नक्शेकदम पर भारत, 2020 तक 84 एयरपोर्ट पर लगेंगे बॉडी स्कैनर
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
US की तरह अब देश में भी एयरपोर्ट्स पर बॉडी स्कैनर लगेंगे. हालहि में मोदी सरकार 2.0 ने देशभर में 84 हवाई अड्डों पर मार्च 2020 तक बॉडी स्कैनर लगाने का निर्देश दिया है. एक सर्कुलर के मुताबिक, धातु की वस्तुओं का पता लगाने के लिए हाथों में पकड़े जाने वाले स्कैनर एवं दरवाजानुमा मेटल डिटेक्टर के स्थान पर बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे. यह स्कैनर्स मिमी वेव टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. गर्भवती महिलाओं को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा.
