A23 ऑनलाइन रमी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को 1 करोड़ का ग्रांड प्राइज जीतने का मौका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
A23 ऑनलाइन रमी टूर्नामेंट ला रहा है। यहां खिलाड़ी नए और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ रमी खेलकर भारी पुरस्कार जीत सकते हैं। टूर्नामेंट का नाम है Rummy Indian Open 2021 (RIO), जो 22 मई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। टूर्नामेंट के लिए प्राइज पूल 25 करोड़ और साप्ताहिक प्राइज पूल 1 करोड़ रखा गया है। RIO टूर्नामेंट के जरिए 1 करोड़ का ग्रांड प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।
