Acer ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Aspire 5 Magic का पर्पल एडिशन लैपटॉप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Acer ने भारती बाजार में नया Acer Aspire 5 Magic का पर्पल एडिशन लैपटॉप लॉन्च किया है। इसमें 'Narrow-bezel' डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मौजूद बैटरी सिंगल चार्ज में 11 घंटे का बैकअप दे सकती है। यह लैपटॉप 10th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी कीमत 37,999 रुपए रखी गई है। इस लैपटॉप के साथ एक साल का एक्सीडेंटियल डैमेज प्रोटेक्शन और दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।