Apple के बाद अब Oppo भी नहीं देगी फोन के साथ नहीं चार्जर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: 9to5 Google
खबरें हैं कि Samsung, Apple और Xiaomi के बाद अब Oppo भी फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। इसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है। फिलहाल, Oppo फोन के साथ SuperVOOC चार्जर देता है। वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, Oppo में ओवरसीज सेल्स एंड सर्विसेज के अध्यक्ष बिली झांग ने चार्जर ना देने की बात कही। ओप्पो का यह फैसला अगले 12 महीने में सभी डिवाइस पर लागू हो जाएगा।
