गोल्ड जीतने के बाद अवनि को आनंद महिंद्रा देंगे स्पेशली डिजाइन एसयूवी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
पैराओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को सफलता से उद्योग जगत न केवल प्रभावित है साथ वो ऐसा कुछ करने के लिये ही प्रेरित हुआ जो आने वाले समय में दिव्यांगों की जिंदगी को और बेहतर बनायेगा। आज शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले अवनि की उपलब्धि के बाद महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ने ऐलान किया है कि वो ऐसी एसयूवी को विकसित करेंगे जो दिव्यांगों के द्वारा इस्तेमाल की जा सके।