x

32 किमी दूर बैठकर डॉक्टर ने की रोबोट के हाथों मरीज़ की हार्ट सर्जरी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: news 18

विदेश की तरह भारत में भी अब कई किमी दूर रहकर भी रोबोट के जरिए हार्ट सर्जरी करने की सुविधा मुहैया हो गई है. इस तकनीक को अपेक्स हार्ट इंस्टीट्यूट के पद्मश्री विजेता ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ तेजस पटेल और उनकी टीम ने ईजाद किया है. पिछले साल से डॉ. पटेल और उनकी टीम 32 किमी दूर रहकर अहमदाबाद स्थित अपेक्स हार्ट इंस्टीट्यूट की कैथ लैब में रोबोट की सहायता से सफलतापूर्वक कॉरोनरी ऐंजियोप्लास्टी कर रही है. अभी तक पटेल और उनकी टीम ने 5 मरीज़ों की सर्जरी की है.