अमेरिका में एआई ड्रोन ने ऑपरेट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर ही किया अटैक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Insider
अमेरिका में एक एआई ड्रोन ने उसे ऑपरेट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर ही अटैक कर दिया। अटैक में एआई ड्रोन ने आर्मी ऑफिसर को मार दिया। अमेरिकी वायु सेना के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख कर्नल टकर सिनको हैमिल्टन ने हाल ही में एक सम्मेलन में इस वर्चुअल टेस्ट का खुलासा किया। यूएसएएफ के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख ने एआई को लेकर चेतावनी भी दी है।