व्यक्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई तस्वीर से फाइन आर्ट प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Newsbytesapp
जेसन एलन नामक शख्स कोलोराडो स्थित टेबलटॉप गेमिंग कंपनी इनकारनेट गेम्स का प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने 'Théâtre D'opéra Spatial' नामक आर्टवर्क के साथ डिजिटल आर्ट कैटेगरी में पुरस्कार जीता है। क्लासिकल ओपेरा और स्पेस के मेलजोल जैसी दिख रही इस पेंटिंग को एलन ने नहीं बनाया है बल्कि Midjourney नामक एक एआई सॉफ्टवेयर से इसका निर्माण किया गया है।
