साइबर अटैक का शिकार हुए एयर एशिया के 50 लाख पैसेंजर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
एक रैनसमवेयर ऑपरेटर गिरोह 'डाइक्सिन टीम' ने मलेशियाई एयरलाइन एयर एशिया के 50 लाख यात्रियों से संबंधित डाटा चुराकर उसका सैंपल सार्वजनिक कर दिया। एयरलाइन 11 और 12 नवंबर को एक रैंसमवेयर हमले का शिकार हुई थी। Daixin का दावा है कि उसने 50 लाख यूनिक पैसेंजर और एयरलाइन स्टाफ का डाटा चुराया है। ग्रुप ने इस संबंध में एक कथित तौर पर एक औपचारिक बयान भी जारी किया है।
