मेटावर्स के लिए एयरटेल पूरी तरह से तैयार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tech radar
आज एक बार फिर गुरुग्राम के मानेसर में कंपनी ने एयरटेल 5G ट्रायल का लाइव डेमो दिखाया। इस इवेंट में कंपनी ने 5G नेटवर्क की हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी क्षमताओं को दिखाया। हाई स्पीड 5G वेटवर्क पर कटिंग ऐज वीडियो टेक्नोलॉजी के कारण एयरटेल ने क्रिकेट के प्रेमियों को 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव के 175 नॉट आउट मैच को फिर से देखने का मौका दिया।
