x

भारती एयरटेल ने की Airtel 5G Ready नेटवर्क की घोषणा, हैदराबाद में हुआ ट्रायल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारती एयरटेल ने हैदराबाद में कमर्शियली Airtel 5G Ready नेटवर्क का प्रदर्शन किया। Airtel 5G का लाइव प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय टेलीकॉम कंपनी बनी। Airtel ने इसके लिए Ericsson के साथ साझेदारी की। लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क तकनीक के माध्यम से ट्रायल हुआ। एयरटेल 5G नेटवर्क मौजूदा टेक्नोलॉजी की तुलना में 10 गुना स्पीड, 10 गुना लेटेंसी और 100 गुना कंकरेंसी देगा।