Akai ने भारत में लॉन्च किया 43 इंच का फुल एचडी फायर एडिशन टीवी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Akai ने अपना नया स्मार्ट टीवी फायर टीवी एडिशन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें प्री-इंस्टॉल फायर टीवी मिलेगा। कंपनी के इस 43 इंच वाले फायर टीवी की कीमत 23,999 रुपये है। इसे लेकर कंपनी ने कहा है, 'आने वाले समय में इस फायर टीवी एडिशन के तीन अन्य मॉडल भी पेश किए जाएंगे जिनमें 32 इंच, 50 इंच और 55 इंच के मॉडल शामिल हैं।