Alibaba ने भारत में बंद किया UC Browser और UC News का कारोबार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Alibaba ने अपने दो लोकप्रिय ऐप्स UC Browser और UC News का कारोबार भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने Vmate का बिजनेस भी बंद कर दिया है। साथ ही कई भारतीय कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। कंपनी ने अपने पे-रोल पर काम करने वाले लगभग 26 भारतीयों को ऐप बंद होने का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया है।