फ्रांस में इस वजह से बंद हुए एपल के सभी 20 स्टोर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फ्रांस में बेकाबू कोरोना के चलते एपल के सभी 20 स्टोर बंद किए गए। हालांकि कारोबार ऑनलाइन चलता रहेगा। Apple Opera की पेरिस साइट के मुताबिक Apple स्टोर अस्थायी तौर पर बंद हुए हैं। अगले नोटिस तक Apple स्टोर को बंद रखा जाएगा। इस बार के लॉकडाउन में फ्रांस के सिटी सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसे जनवरी के लॉकडाउन के दौरान चालू रखा गया था।
