Amazon करेगा ग्लोबली Prime Now डिलीवरी ऐप बंद, नहीं मिलेगी दो घंटे में डिलीवरी की सुविधा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Amazon ने ऐलान किया कि अगले साल से ग्लोबली Prime Now डिलीवरी ऐप बंद होगी। Prime Now सर्विस भारत, जापान और सिंगापुर में पहले से ही बंद है। अब दो घंटे में डिलीवरी देने वाला ऑप्शन भी उपलब्ध नहीं रहेगा। ये सर्विस 2019 में शुरू हुई थी। सुविधा अब कंपनी के मेन ऐप और वेबसाइट पर मौजूद रहेगी। Amazon के मेन ऐप में Prime Now की सभी सर्विस मौजूद रहेंगी।
