अमेरिकी कंपनी Avita ने भारत में लॉन्च किया Liber V14 लैपटॉप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
AVITA ने भारत में स्लिम लैपटॉप Liber V14 सीरीज लॉन्च की। इसमें वाइड स्क्रीन और स्लीक डिजाइन है। यह 10वीं जेनरेशन के Intel प्रोसेसर के साथ आता है। AVITA Liber V14 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी और 8 जीबी रैम और 286 जीबी एसएसडी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड MS Office भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 41,490 रुपए है।