Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग की घोषणा, जानें हुए कौन-कौन से बदलाव
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Google ने Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग की घोषणा की। साथ ही एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट भी पेश किया। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि Pixel सीरीज की डिवाइस को कब से ये अपडेट मिलेगा। इस अपडेट के लिए 2,25,000 से अधिक यूजर्स ने बीटा वर्जन में करीब 50,000 बग रिपोर्ट किए थे। अपडेट में जीमेल, कलैंडर, कैलेंडर, मीट और डॉक्स को रिडिजाइन हुआ। नया कस्टमाइज फीचर्स सपोर्ट मिलेगा।
