TikTok खरीदने के लिए सामने आई एक और अमेरिकी कंपनी, जानिए क्या चल रही सुगबुगाहट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
यूएस में प्रतिबंध लगने, फिर यूएस ऑपरेशंस को माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के लिए समयसीमा तय होने जैसे विवादों के बाद टिकटॉक को लेकर नई खबर आई है. एक प्रमुख अमेरिकी मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी Twitter भी TikTok खरीदने की दौड़ में शामिल हो गई है. ट्विटर दोनों कंपनियों के विलय की संभावना को लेकर चर्चा करने के लिए बातचीत कर रही है.