कोई भी Astronaut पहन सकेगा NASA का New Generation का Space Suit, जानें खासियत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NASA
NASA ने New Generation का Space Suit बनाया, इसे सभी आकार-ऊंचाई के Astronauts पहन सकेंगे। पहले, सूट पहनने के लिए शरीर के आकार को व्यायाम करके ढालना पड़ता था। NASA के सूट पर स्पेस वॉक करते हुए कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें मार्च 2019 में ISS में महिलाओं की स्पेस वॉक इसीलिए टल गई थी, क्योंकि वहां उनके आकार के हिसाब के स्पेस सूट नहीं थे। अब ये स्पेस वॉक 21 अक्टूबर को होगी।
