एपल ने एआर हेडसेट स्टार्टअप मीरा का किया अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Apple Insider
एपल ने एक अज्ञात राशि पर एआर हेडसेट स्टार्टअप मीरा का अधिग्रहण किया। एपल ने मीरा के करीब 11 कर्मचारियों को काम पर भी रखा है। लॉस एंजिल्स में स्थित और 2016 में टैफ्ट द्वारा स्थापित, मीरा अपने निंटेंडो वर्ल्ड थीम पार्कों में आकर्षण के लिए यूनिवर्सल स्टूडियो सहित ग्राहकों के लिए एआर हेडसेट बना रही थी। हालिया एपल ने 3,499 कीमत का विज़न प्रो एआर हेडसेट लॉन्च किया था।