पुराने iPhone स्लो करने के चलते Apple पर लगा 11.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
2017 में एक अपडेट से पुराने iPhone स्लो करने के मामले में Apple को अब 11.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा। मामले की जांच संयुक्त रूप से 34 अमेरिकी राज्यों ने की। 2017 के अपडेट के चलते कंपनी के पुराने सभी आईफोन स्लो हो गए थे। लोगों ने शिकायत की तो कंपनी बोली- फोन में परेशानी न आए और बैटरी के चलते फोन बंद नहीं हों, इसलिए ऐसा हुआ।
