2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकता है एपल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Category portal
एपल 2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकती है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने बुधवार को कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और लॉकडाउन के बीच दिग्गज टेक कंपनी चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती है। वह 2025 तक मैक, आईपैड, एपल वॉच और एयरपॉड समेत कुल एपल उत्पादों का 25% उत्पादन चीन से बाहर कर सकती है। वर्तमान में कंपनी 5% उत्पाद चीन से बाहर बनाती है।
