ऐपल ने दर्ज की आईफोन्स की रिकॉर्ड बिक्री, आईफोन 12 की बंपर डिमांड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
टेक कंपनी ऐपल ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट अर्निंग्स रिपोर्ट पोस्ट की है, जिसमें सामने आया है कि फिस्कल Q2 2021 में आईफोन 12 की मांग तेजी से बढ़ी है। पिछली तिमाही में हुई आईमैक और आईपैड की सेल को भी ऐपल ने हाइलाइट किया है और बताया है कि इनकी पहले से ज्यादा बिक्री हुई है। ऐपल ने कहा है कि इन डिवाइसेज की मांग बढ़ने की वजह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बढ़ी रिमोट वर्क की जरूरत है।