एपल ने अपने स्टोर से हटाए ये चार मोबाइल एप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एपल ने अपने एप स्टोर से कई सारे मोबाइल एप को डिलीट कर दिया है। ये एप ऑनलाइन लोन देने वाले थे। लोन देने के बाद ये एप्स लोगों को उनकी तस्वीरों को एडिट करने वायरल करने की धमकी दिया करते थे। जिन एप्स को एपल ने अपने एप स्टोर से हटाया है उनमें पॉकेट कैश, वाइट कैश, गोल्डन कैश और ओके रुपी जैसे एप्स के नाम शामिल हैं।
