ऐपल की सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में दोगुना करेगी कार्यबल, हजारों लोगों को देगी नौकरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: inventiva
वी ली ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, माननीय प्रधानमंत्री आपके नेतृत्व में फॉक्सकॉन भारत में सुचारू रूप से और तेजी से विकसित हुई है। हम भारत में रोजगार, FDI और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।' ताइवान स्थित आईफोन निर्माता ने पहले ही अपने तमिलनाडु प्लांट में 40,000 कर्मचारियों को रोजगार दिया है।