एप्पल वॉच 8 सीरीज लॉन्च, पहली बार कंपनी लाई अल्ट्रा वॉच
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Apple
एप्पल ने बुधवार रात अपने फार आउट इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 8 और वॉच SE 2 नामक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की। कंपनी ने एक अधिक टिकाऊ और मजबूत एप्पल वॉच अल्ट्रा को भी लॉन्च किया। एप्पल की सभी नई घड़ियां कमोबेश एक जैसी दिखती हैं, लेकिन निर्माण, गुणवत्ता और कुछ विशेषताओं में अंतर हैं। स्मार्टवॉच के साथ, एप्पल ने नए iPhone और एयरपोड्स लॉन्च करने की भी घोषणा की।
