Google Play Store ने बैन किए 136 खतरनाक ऐप्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सावधान, आपके फोन के जरिए चोरी हो रहा है आपका पैसा! अब, हैकर्स को रोकना आपके ऊपर है। Zimperium के सुरक्षा विशेषज्ञों ने एक और मैलवेयर के बारे में बताया है जिससे दुनिया के Android स्मार्टफोन यूजर्स को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है। Google Play Store ने इस मैलवेयर से जुड़े कुछ ऐप्स को बैन किया है। ये ऐप्स शायद आपके फोन में हों और आपके पैसे चुरा लें।
