Battlegrounds Mobile India का Daily Fortune पैक इवेंट हुआ बंद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: DNA India
तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए गेममेकर्स ने Battlegrounds Mobile India के Daily Fortune पैक इवेंट को बंद किया। 30 जून को शुरू हुआ ये पैक 7 जुलाई तक चलना था। पैक की बात करें तो इसमें प्लेयर्स फॉर्च्यून पैक खरीद सकते हैं, जिसके बदले उन्हें यादृच्छिक रिवार्ड्स मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक इस पैक इवेंट में आई तकनीकी समस्या को जल्द-से-जल्द ठीक किया जाएगा। ये एक अस्थायी समस्या है।
