डील से पहले अचानक ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे मस्क, साथ में ले गए ऐसी चीज जिसे देख सब हुए हैरान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
अपने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले एलन मस्क ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय का दौरा किया। यहां वह एक चीनी मिट्टी का बेसिन हाथों में लेकर कार्यालय के हॉल में टहलते नजर आए। मस्क ने खुद ट्विटर मुख्यालय के अंदर, सिंक हाथों में लेकर जाते हुए वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो के कैपशन में उन्होंने लिखा कि let that sink in!
