भारत में लॉन्च हुए Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Blaupunkt BTW Air वायरलेस इयरफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 3,990 रुपए रखी गई है। इस वायरलेस इयरफोन में सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है। इसके सिंगल चार्ज में कंपनी ने चार घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा किया है। इस वायरलेस इयरफोन में टच कंट्रोल दिया है। साथ ही यह वाटरप्रूफ भी है।