गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट वाला Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन भारत में लॉन्च किया गया है। ईयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिंगल चार्ज में 24 घंटे का प्लेटाइम देती है। यह ईयरफोन MEMS माइक के साथ आता है। इस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। Mivi Collar Classic ईयरफोन में गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।
