2025 तक लोगों को स्पेस की सैर कराएगी ये कंपनी, मध्य प्रदेश या कर्नाटक से होगी लॉन्चिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: hindustan news hub
स्पेस औरा एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी बैलून और कैप्सूल के जरिए 2025 तक लोगों को स्पेस की सैर कराएगा। लॉन्चिंग मध्य प्रदेश या कर्नाटक से होगी। टिकट की कीमत 50 लाख रुपए होगी। कंपनी 10 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा एक स्पेस कैप्सूल बना रही है। इस स्पेस कैप्सूल को एक गुब्बारे की मदद से 35 किलोमीटर ऊपर तक ले जाया जाएगा। टूरिस्ट उस ऊंचाई से पृथ्वी का नजारा देख सकेंगे।
