बायजू 1 अरब डॉलर में करेगा आकाश एजुकेशनल सर्विस का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड को एक अरब डॉलर में खरीदने का सौदा तय किया। ये वैश्विक एडुटेक सेक्टर के सबसे बड़े सौदों में से एक है। आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कंपनी है। अगले करीब तीन महीनों में बायजू और आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड का ये सौदा पूरा हो जाएगा। बता दें बायजू 877 अरब रुपये की वैल्यू के साथ देश का दूसरा सबसे वैल्यूबल स्टार्टअप है।
