कैट का केंद्र को पत्र: 5G Network प्रकिया से Huawei और ZTE Corporation को बाहर रखने की मांग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Confederation of All India Traders ने केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेजकर 5G Network लागू करने की प्रक्रिया से चीनी कंपनियों Huawei और ZTE Corporation को बाहर रखने की मांग की। कैट ने पत्र में लिखा- सरकार ने जैसे हाल ही में 59 ऐप को बैन किया, उसी नीति का पालन करते हुए Huawei और ZTE Corporation को 5G प्रक्रिया में शामिल होने से रोकना चाहिए।