अमेरिका में Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: gadgets 360
अमेरिका में Casio G-Shock GBA900 फिटनेस वॉच लॉन्च हुई। वॉच में स्पीड, डिस्टेंस और स्टेप्स को ट्रैक करने के लिए एक्सेलेरोमीटर जबकि कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मिलेगा। वॉच की कीमत 130 डॉलर यानी करीब 9,500 रुपये है। वॉच ब्लैक-व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले है। इसमें एलईडी लाइट है। इसमें फुल ऑटो कैलेंडर, 24 महीने की बैटरी लाइफ, 5 डेली अलार्म और वर्ल्ड टाइम विद 31 टाइम जोन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
