स्पेशल Doodle के जरिए Google कर रहा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Google खास अंदाज में Doodle बनाकर स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस Doodle में भारतीय कलाकृतियों और संस्कृति का एक समावेश है। इसमें भारतीय संगीत की विविधता को दर्शाया है। जानकारी के मुताबिक इस Doodle को मुंबई के आर्टिस्ट सचिन घानेकर द्वारा डिजाइन किया गया है। Google ने इन वाद्य यंत्रों से भारतीय संगीत की 6000 साल से भी ज्यादा पुरानी और समृद्ध विरासत को दिखाने की कोशिश की है।