x

चंद्रयान-3 पहुंचा चांद के पास, कक्षा बदलने की प्रक्रिया पूरी की

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: outlook india

भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने बुधवार को चांद के पास पहुंच जाने का काम सफलतापूर्वक किया। इसरो ने बताया कि स्पेसक्राफ्ट ने चांद की कक्षा बदलने की प्रक्रिया को पूरा किया है और अब यह चांद के पास की कक्षा में है। बता दें, अब यान का चांद की कक्षा बदलने से जुड़ा ऑपरेशन 14 अगस्त को दिन में साढ़े 11 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे के बीच होगा।