8 फरवरी से Gmail में दिखेगा बदलाव, गूगल ने किया ऐलान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: zapier
Gmail का डिजाइन बदलने वाला है। Gmail New Look and Design Google वर्कप्लेस ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, वर्कस्पेस यूजर 8 फरवरी से जीमेल के नए इंटीग्रेटेड व्यू की टेस्टिंग कर पाएंगे। जीमेल के नए लेआउट में यूजर्स को चार बटन ऑप्शन दिये जा सकते हैं। जिससे यूजर जीमेल से मेल, चैट, स्पेस और गूगल मीट में शिफ्ट हो सकेगा। मतलब जीमेल, चैट और मीट के लिए सिंगल कम्बाइंड लेआउट होगा।