ChatGPT का ट्रैफिक लगातार तीसरे महीने घटा, वेबसाइट पर समय भी कम बिता रहे हैं लोग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के चैटबॉट ChatGPT के मासिक यूजर्स अगस्त में एक बार फिर घटे हैं। यह लगातार तीसरा महीना है, जब इसके यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है। दुनियाभर में डेस्कटॉप और मोबाइल पर ChatGPT वेबसाइट पर अगस्त में यूजर्स की संख्या 3.2 प्रतिशत घटकर 140 करोड़ हो गई है। हालांकि, यह गिरावट पिछले 2 महीनों की गिरावट से लगभग 10 प्रतिशत कम है और ऐसे संकेत है कि गिरावट अब खत्म होने वाली है।