भारत में लॉन्च नहीं होगा सस्ता पिक्सल 5a, गूगल ने दी जानकारी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
गूगल की ओर से इसी सप्ताह नया पावरफुल पिक्सल 5a स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया, जिसे कंपनी अफॉर्डेबल कीमत पर लाई है। इस डिवाइस को गूगल ने पिक्सल 4a के सक्सेसर के तौर पर उतारा है और इसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं। अगर आप इस डिवाइस के भारत में लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा। गूगल का यह सस्ता डिवाइस भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं होगा।