चीन ने ऑटो-ड्राइविंग वाहनों के लिए जारी किया पहला लाइसेंस
Shortpedia
Content Team
चीन ने ऑटो-ड्राइविंग वाहनों को पहली बार सड़क परीक्षण के लिए अनुमति देने वाली दो कंपनियां शंघाई स्थित, एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन लिमिटेड और इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एनआईओ को जारी किया गया है. ये कम्पनियाँ ऑटो-ड्राइविंग वाहनों को शंघाई के जिईडिंग जिले में 5.6 KM की सार्वजनिक सड़क पर चला सकते हैं साथ ही शंघाई ने ऐसे स्मार्ट कारों के लिए रोड टेस्ट के नियम भी जारी किए हैं। ऑटो-ड्राइविंग वाहनों के परिक्षण के लिए और अधिक सड़क खोली जायेंगी।