x

चीन की टेक कंपनियों में मची होड, बना रहीं ChatGPT जैसा चैटबॉट मॉडल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Business Today

अलीबाबा, सेंसटाइम, Baidu, Tencent, Fudan University Team, Kunlun Tech और JD.Com समेत चीन की कई टेक कंपनियां अपने-अपने एआई-आधारित चैटबॉट मॉडल बना रही हैं। अलीबाबा ने टोंगी कियानवेन की शुरुआत की है, सेंसटाइम के पास सेंसचैट है, Baidu के पास एर्नी बॉट है, Tencent के पास हुनयुआनएड है, फुडान यूनिवर्सिटी टीम के पास एमओएसएस है, JD.Com के पास चैटजेडी है। कुनलुन टेक के पास परीक्षण के लिए एक मॉडल है।