x

AI के लिए कंपनियों की पानी की खपत चिंताजनक स्तर तक बढ़ी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

टेक क्षेत्र में आजकल हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा है। यह काम को आसान बना रही है, लेकिन इसके पीछे पानी और बिजली की जरूरत कई गुना बढ़ गई है। दरअसल, AI जैसी टेक्नोलॉजी को बहुत संसाधनों की जरूरत होती है। हालिया AI बूम के कारण माइक्रोसॉफ्ट की पानी की जरूरत 34 प्रतिशत, गूगल की 22 प्रतिशत और मेटा की 3 प्रतिशत बढ़ गई है। अब ये कंपनियां पहले से कहीं अधिक पानी की खपत कर रही हैं।