आईफोन के साथ चार्जर ना देने पर कंपनी को हुआ 164 करोड़ का नुकसान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tech crunch
एप्पल को एक बार फिर बिना चार्जर के आईफोन बेचना महंगा पड़ा। कंपनी पर ब्राजील के एक जज ने 164 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन लगाया। इससे पहले भी ब्राजील में आईफोन बनाने वाली कंपनी पर कई बार जुर्माना लगा है। जज ने आईफोन के साथ चार्जर नहीं देने को अपमानजनक व्यवहार बताया और कहा कि कंपनी ग्राहकों पर फोन के साथ एक अतिरिक्त प्रोडक्ट जबरदस्ती थोप रही है।
