फेसबुक पर उपभोक्ता संगठन भी कर सकते हैं निजता हनन करने के लिए केस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक के खिलाफ एक मुकदमे की लक्समबर्ग स्थित यूरोपीय संघ की न्यायिक अदालत में जारी सुनवाई में यहां के सलाहकार ने कहा कि यूजर्स की निजी जानकारियां जमा करके निजता हनन करने पर फेसबुक के खिलाफ उपभोक्ता अधिकार संगठन भी केस कर सकते हैं। इस सुनवाई में महाधिवक्ता रिचर्ड डे ला टूर ने कहा कि यूरोपीय संघ के सभी देश अपने यहां उपभोक्ता संगठनों को फेसबुक पर केस करने दें।
