x

पुणे की Mylab ने बनाई भारत निर्मित पहली कोरोना वायरस टेस्ट किट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

पुणे की Mylab Discovery Solutions Pvt Ltd ने भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वायरस टेस्ट किट रिकॉर्ड 6 हफ्तों में बनाई है, जिसे आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया है। इस 1 किट की कीमत 80,000 है और इससे 100 मरीजों का टेस्ट हो सकता है। Mylab Discovery Solutions वैज्ञानिक रंजीत देसाई के मुताबिक, 'विदेशी टेस्ट किट के मुकाबले स्वदेशी कोरोना वायरस टेस्ट किट की कीमत एक चौथाई है।'